रेल से बनेगी बिजली और रूकेगी दुर्घटना

( 12659 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 16 15:10

रेल से बनेगी बिजली और रूकेगी दुर्घटना
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निल स्टडीज डबोक, उदयपुर में राष्ट्रीय साइंस-टेक प्रो कैफे शनिवार १५ अक्टूबर २०१६ को आयोजित हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त भारतीय विद्याभवन बांसवाडा और आदर्श विद्या मंदिर सिरोही विद्यालय के विद्यार्थियों ने रेल दुर्घटनाओं को रोकने एवं इलक्टोमेग्नेटिक द्वारा घर्षण से बिजली उत्पन्न करने की दिशा में ऑटोमेटिक रेलवे गेट तथा रेड रेल्वे रोट नामक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया। इसके द्वारा पटरी पर आमने सामने रेल आजाने की स्थिति में दोनों रेलें स्वतः ही रूक जाएंगी एवं क्रोसिंग गेट भी अपने आप बंद हो जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को ३१००० नकद राशि का प्रथम पुरस्कार दिया। इसके साथ ही २१००० राशि का द्वितीय पुरस्कार नीमच के आदित्य बिडला हाई सेकण्डरी स्कूल को मोबाईल मिस्ड कॉल लाईट ऑटो डिवाइस प्रोजेक्ट के लिए प्रदान किया। इसके माध्यम से मोबईल द्वारा घर की सभी उपकरणों को नियंत्रित किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त साईटिक प्रोजेक्ट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के प्रोजेक्ट सेल्फ सस्टेण्ड पिस्टन को दिया गया और द्वितीय पुरस्कार सेण्टल एकेडमी स्कूल पाली द्वारा बनाए स्टेम सेल प्रोजेक्ट को प्रदान किया। इसे प्रतियोगिता में राज्य भर के लगभग १०० स्कूलों के ७०० विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो राजीव माथुर ने बताया कि इस प्रो कैफे में विद्यार्थियों ने ४०० प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए । इसमें वेस्ट मेनेजमेंट टेक्निकस, नॉन कनवेन्शनल एनर्जी सोर्जिस, टेक्निक टू जनरेट इलेक्ट्रिक एनर्जी , री-जनरेशन ऑफ सेल्स, ईको कूलर, हाईड्रो इलेक्ट्रिक प्लाटंस, रोड लाईट जरेटर,इफेक्टिव ट्राफिक कंट्रोल , हाईड्रोलिक ब्रिज एवं चलती ट्रेन से बिजली उत्पादन इत्यादि प्रोजेक्टस बच्चों ने बनाए। प्रतियोगिता में कुल २ लाख रुपए के नकद पुरस्कार विद्यार्थियों को दिए गए ।
कार्यक्रम का उदघाटन सुबह ११ बजे मुख्य अतिथि प्रो बी. एल. चौधरी ने किया । साथ ही विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीगेन पावर टेक लिमिटिड शिराज ढेलवी, उपाध्यक्ष एचपीएसीओ एन के शर्मा, विभागाध्यक्ष आशिष अजमेरा, एन.आई.पी. सिक्योर मीर्टस शाफिक अहमद, जनरल मेनेजर वंडर सीमेंट पंकज सिंघल एवं फाइनेंस कंट्रोलर बीएल जागिंड थे ।
कार्यक्रम में अतिथियों को धन्यवाद डॉ पीसी बापना ने ज्ञापित किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.