आरबीएसके षिविर में १८९ बच्चों का हुआ उपचार

( 3610 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 16 09:10

कोटा राश्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलों और आंगनबाडी कद्रो पर ३० चिन्हित बीमारियों के आधार पर स्क्रीनिंग के दौरान रेफर हुए १८ वर्श तक की आयु के बीमार बच्चों के उपचार के लिए गुरूवार को दादाबाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विषेश चिकित्सा षिविर लगाया गया जिसमें विषेशज्ञ चिकित्सकों ने १८९ बच्चों का उपचार किया और दवाईयां दी। सुबह षिविर का षुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप षर्मा ने किया। विषिश्ट अथिति वार्ड पार्शद प्रकाषचन्द सैनी और रमेष आहूजा रह। षिविर में आरसीएचओ डॉ. आर.के. लवानिया ने आरबीएसके कार्यक्रम और प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर आरबीएसके कार्यक्रम की अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी पूर्ती षर्मा, व डॉ. दिलीप विजयवर्गीय भी वहां मौजूद थे। दोपहर को सीएमएचओ डॉ. आर.एन. यादव ने षिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। षिविर में षिषु रोग विषेशज्ञ डॉ. मीनू बिरला, चर्म और वीडी रोग विषेशज्ञ डॉ. आषा न्याति, नाक, कान, गला रोग विषेशज्ञ डॉ. कुलदीप राणा, नेत्र रोग विषेशज्ञ डॉ. वारिस व दन्त रोग विषेशज्ञ डॉ. अरविन्द गहलोत सहित अन्य पेरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी। षिविर में आरबीएसके टीम के सदस्य डॉ. आर.ती गुप्ता, डॉ. अभिनव, डॉ. मनीश व डॉ. अंजू भी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.