सामाजिक रूपांतरण व भारत में विकास प्रक्रिया पर मंथन आज से

( 32445 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 16 06:10

राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर से जुटेंगे समाजशास्त्री तथा समाज विज्ञानी

उदयपुर. देशभर के समाजशास्त्री और समाज विज्ञानी गुरुवार और शुक्रवार को झीलों की नगरी में होंगे। ये सभी दो दिन तक सोशल ट्रांसफॉर्मेशन एंड डवलपमेंट प्रोसेसेज इन इंडिया (भारत में सामाजिक रूपांतरण तथा विकास प्रक्रियाएं) विषय पर मंथन करेंगे।
यह मंथन राजस्थान समाजशास्त्र परिषद की 23वीं दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में होगा, जिसकी शुरुआत गुरुवार को यहां भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की मेजबानी में होगी। संगोष्ठी के समन्वयक डॉ. परेश द्विवेदी ने बताया कि भारतीय समाज विज्ञान अनुसंधान परिषद से प्रायोजित इस संगोष्ठी में के तकनीकी सत्रों में राजस्थान में सामाजिक रूपांतरण और पुनर्संरचनाएं, समाज पर औद्योगिकीकरण, वैश्वीकरण और नगरीकरण के प्रभाव, विकास योजनाओं के सामाजिक प्रभाव, ग्रामीण और जनजाति क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति, जातीय और दलित आन्दोलन के आयाम, मीडिया, ऑनलाइन सेवाओं के जरिए रूपांतरण, परिवार, विवाह में बदलते प्रतिमान सहित कई विषयों पर विमर्श होगा। संगोष्ठी में देशभर से प्रबुद्ध वर्ग सहित 4॰॰ प्रतिभागी रहेंगे। इस मौके पर प्रख्यात समाजशास्त्री प्रो. राजीव गुप्ता और प्रो. पी.एस. चूंडावत को आजीवन सम्मान के अलावा प्रो. योगेश अटल को विशिष्ट सम्मान दिया जाएगा। आयोजन की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.