छत्रेल विद्यालय को 1.30 लाख की सामग्री भेंट की

( 8700 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Oct, 16 09:10

राउमावि छत्रैल को मंगलवार को सुजलॉन कम्पनी, सीएलपी, सुजलॉन फाउन्डेषन की ओर से सिकोईडिकोन संस्था ने एक लाख तीस हजार रुपए की सामग्री भेंट की गई। प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा ने बताया कि सिकोईडिकोन के द्वारा विद्यालय को 60 स्टूल-टेबल, 10 ग्रीन बोर्ड, कम्प्यूटर मय टेबल कुर्सी व छह कार्मिक टेबल व कुर्सियां उपलब्ध करवाई गई है। मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में सुजलॉन कम्पनी की ओर से मनमीतसिंह, सीएलपी की ओर से अमित डोबरिया व सुजलॉन फाउन्डेषन की ओर से किषन जाखड़ ने संस्था प्रधान एवं विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों को यह सामग्री भेंट की।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ग्राम पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों, विद्यालय विकास समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों, अभिभावकों, हयात खां, साहेब खां, मोहम्मद खां, अलाने खां,सावण खां, इमामखां, भुवरूराम, रब्बू खां, खेरदीन खां, आरादीन खां, नागोदर खां व अलादाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में सिकोईडिकोन के गोविन्द विजय, तेजसिंह, दिनेष व सत्यनारायण भी उपस्थित थे।
प्रधानाचार्य बोहरा ने बताया कि कम्पनी द्वारा उपलब्ध करवाई सहायता से ग्राम में षैक्षिक स्तर का उन्नयन एवं भौतिक सुविधाओं के विस्तार को बल मिलेगा। जिससे विद्यालय में बालिका षिक्षा, विद्यार्थी नामांकन में वृद्धि, भौतिक अवसंरचना व संसाधन में बढोतरी, विद्यालय संचालन में सहयोग, विद्यालय प्रोग्राम संचालन, सामुदायिक सहभागिता व षैक्षिक गुणवत्ता का विकास होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन में व्याख्याता चनेसर खा खनिया, व.अ. बहादुर बरवड़, मतलब खां, अध्यापिका सुखविन्द्र कौर, सीमा चौधरी, कुसुम सक्सेना श्रीमती इन्दू गोपा का सहयोग रहा। समारोह को मनमीतसिंह, अमित डोबरिया, किषन जाखड़, गोविन्द विजय,साहेब खां व प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा ने सम्बोधित किया। ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों की ओर से हयात खां ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व विद्यालय की बालिकाओं हमेरा, खेरा, धापू व खेरा ने स्वागत गीत व आह्वान गीत प्रस्तुत किया। बालिका अन्नू व खेरा ने तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.