पंचायत शिविरों को लेकर अग्रिम शिविर दल का गठन कार्यक्रम निर्धारित

( 3208 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 16 09:10

जैसलमेर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार हाल ही में १४ अक्टूबर से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी शिविरों के आयोजन की कडी में २१ अक्टूबर में १२ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पंचायत शिविर आयोजन किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
प्रशिक्षु आरएएस/विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर श्रीमती कंचन राठौड ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति के दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर यह कार्यक्रम प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि संसोधित आदेश के अनुसार २१ अक्टूबर को ग्राम पंचायत भू में लगने वाले पंचायत शिविर के लिए गठित अग्रिम दल २० अक्टूबर को ग्राम पंचायत भू मुख्यालय पहुंचेगा जिसके लिए अधिकृत दल संख्या १ प्रभारी अग्रिम दल(पंचायत प्रसार अधिकारी) कैलाश पालीवाल तथा सहायक प्रभारी (ग्राम सेवक पदेन सचिव) ग्राम पंचायत मोहनगढ रहेंगें। इसी प्रकार २१ अक्टूबर को ग्राम पंचायत डाबला में लगने वाले पंचायत शिविर के लिए गठित अग्रिम दो दल २० अक्टूबर को ग्राम पंचायत डाबला मुख्यालय पहुंचेगा जिसके लिए अधिकृत दल संख्या २ प्रभारी अग्रिम दल(पंचायत प्रसार अधिकारी) हरिसिंह तथा सहायक प्रभारी (ग्राम सेवक पदेन सचिव) ग्राम पंचायत बडाबाग रहेंगें।
----०००--



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.