मंडोर एक्सप्रेस का फ्यूल पंप फटने से पूरा डीजल बहा

( 3777 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 16 13:10

जोधपुर| दिल्ली से चल कर जोधपुर रही मंडोर एक्सप्रेस शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई लेकिन फ्यूल पंप फटने के कारण सारा डीजल रेलवे ट्रैक पर बह गया। रेलवे प्रशासन ने दूसरा इंजन भेजा तो ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना हुई। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से चलकर जोधपुर रही गाड़ी संख्या 12461 दिल्ली-जोधपुर मंडोर एक्सप्रेस प्रात 6.40 बजे जोधपुर की ओर बढ़ रही थी। खारिया खंगार स्टेशन से ट्रेन के गुजरने के दौरान रात को पेट्रोलिंग के बाद रेलवे ट्रैक पर छूटी फिश प्लेट मंडोर एक्सप्रेस के फ्यूल पंप से टकरा गई। जिसके कारण टेंक का सारा डीजल रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इसकी जानकारी रेल चालक द्वारा रेलवे कंट्रोल रूम को देने के बाद रेलवे प्रशासन ने उम्मेद स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के पावर को खारिया खंगार स्टेशन भेजा उसके बाद ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना हो पाई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.