दूरबीन से बच्चेदानी की लाइव सर्जरी से प्रशिक्षण कैंप रविवार को

( 16062 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 16 17:10

उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के गायनिक विभाग की ओर से रविवार को जीबीएच सभागार में बच्चेदानी की दूरबीन से लाइव सर्जरी करके प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि स्त्री रोगों की लेप्रोस्कॉपी से सर्जरी का लाइव सभागार में दिखाया जाएगा। इसमें शहर के स्त्री रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। ऑपरेशन थिएटर में स्त्री रोग विशेष्ज्ञ डॉ. शिल्पा गोयल दूरबीन से चार घंटे में बच्चेदानी की दो सर्जरी करेंगी। ब्रेस्ट केंसर सर्जन डॉ. गरिमा मेहता, और जनरल सर्जन डॉ. नवीन गोयल इसके बारे में जानकारी के साथ इससे रोगियों को होने वाले फायदे बताएंगे। इस दौरान सीएमडी डॉ. कीर्ति जैन भी अमेरिका से डॉक्टर्स को वीडियो कांफ्रेंस पर संबोधित करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.