अफीम पट्टा काश्तकारों की सूची ऑनलाइन कराने की मांग उठाई

( 231642 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 16 13:10

भूपालसागर/ नारकोटिक्सविभाग द्वारा सन् 1998-99 के अफीम पट्टा काश्तकारों की सूची आॅनलाइन प्रकाशित करने में उपखंड के पारी गांव के अफीम पट्टा धारियों का एक भी नाम प्रकाशित नहीं होने से किसान मेवालाल खटीक, सरपंच देशराज गुर्जर, कैलाश गुर्जर, उदयराम खारोल, हीरालाल खारोल, श्यामलाल सालवी, भगवानलाल गुर्जर ने विभाग से शीघ्र ही सूची प्रकाशित करने की मांग की।
कन्हैयालाल खारोल ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग कोटा, चित्तौड़ नीमच कार्यालय में अधिकारियों से दूरभाष पर इस संबंध में जानकारी मांगने पर सभी जगह के अधिकारियों द्वारा यह जानकारी यहां नहीं है जवाब देकर टाल दिया। 1998-99 के दौरान पारी में 150 कृषकों में पट्टे थे जो कटते-कटते 40-45 रह गए थे, जिनको सरकार द्वारा अफीम की नई नीति तैयार कर 1998-99 के अफीम पट्टा काश्तकारों की सूची आॅनलाइन प्रकाशित करने से पुनः पट्टे मिलने की संभावना कर रहे है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.