मदर टेरेसा पर आधारित फिल्म का हुआ प्रदर्षन

( 5848 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 16 21:10


उदयपुर। सर्व धर्म मैत्री संघ और रोटरी मेवाड द्वारा सुखाडया ऑडिटोरियम में आज से दो दिवसीय मदर टेरेसा अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के प्रांतपाल रमेश चौधरी विषिश्ठ अतिथि पूर्व एसडीएम बी. आर भाटी, आशाधाम संचालिका सिस्टर डेमियन, ब्रह्माकुमारीज की संचालिका रीटा दीदी,चेतन प्रकाश जैन, सुजान सिंह छाबडा, आल इंडिया क्रिस्चियन सोसाइटी के उपाध्यक्ष अनिल मेस्सी, ने दीप प्रज्वलित कर फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की।
रोटरी मेवाड अध्यक्ष संदीप सिंघटवाडया ने बताया फिल्म फेस्टिवल में आज प्रथम दिन बच्चों एवं बडों को को लिगेसी (इन द नेम ऑफ गॉड्स पुअर), मेदरे टेरेसा (निर्मल ऋदय-होम ऑफ द प्योर हार्ट), मदर टेरेसा और मी (लव टील ईट हर्ट्स मी), फिल्म बतायी गयी।
रोटरी मेवाड सचिव मनीष गन्ना ने बताया आज के इस फिल्म समारोह में द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-फतेहपुरा, महाराणा मेवाड, सेन्ट अंथोनी, सेन्ट टेरेसा विद्यालय के करीब तीन हजार बच्चों ने पूरे दिन इस फिल्म महोत्सव का आनन्द लिया। कल दूसरे दिन गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में फिल्में दिखायी जायेगी। अंत में मदर टेरेसा आश्रम की संचालिका सिस्टर रोशाली, सिस्टर हिलारी ग्रेस ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.