विश्व हृदय रोग दिवस पर शिविर आयोजित

( 12170 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 16 08:09

उदयपुर विश्व हृदय रोग दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों तथा श्री सुन्दरसिंह भण्डारी सेटेलाईट हॉस्पीटल चांदपोल में केम्प आयोजित हुआ।

जिला चिकित्सालय चाँदपोल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सम्पत कोठारी के निर्देशन में डॉ. विशाल ताम्बर, डॉ हरीश एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं एनसीडी विभाग में लगे नर्सिग स्टाफ तथा टी.सी.सी. कार्यकर्ता एवं समाज सेवी संस्था (हैल्थ कैथेलिक) ने अपनी सेवाएं दी। केम्प में रोगियों को उचित परामर्श देते हुए आवश्यक बचाव व उपचार के बारे में बताया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक ने बताया कि शिविर में कुल 422 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच कर उचित परामर्श दिया गया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राघवेन्द्र राय ने जिला चिकित्सालय में आयोजित केम्प का निरीक्षण किया तथा आमजन को हृदय रोग से बचाव संबन्धित उपाय एवं खान-पान में सुधार एवं पौष्टिक आहार लेने की बात कही।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.