जिला स्तरीय विज्ञान मेले में खासा उत्साह

( 11292 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 16 08:09

जिला स्तरीय विज्ञान मेले में खासा उत्साह
उदयपुर राजकीय गुरु गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में 49वंे जिला स्तरीय विज्ञान मेले का दूसरा दिन नन्हे वैज्ञानिकों के नाम रहा।

शहर के विभिन्न विद्यालयों के आए लगभग 500 विद्यार्थियों ने मेले का अवलोकन किया और नन्हे वैज्ञानिकांे से उनके मॉडल से सम्बन्धित प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। मेले का राबाउमावि रेजीडेन्सी, रागुगोसिंह उमावि उदयपुर, राउमावि अम्बामाता, गुरुकुल माध्यमिक विद्यालय, राउमावि मन्देसर आदि के विद्यार्थियों एवं उनके प्रभारियों ने अवलोकन किया।

जिला शिक्षा अधिकारी (एसआईईआरटी) अशोक सिन्धी व राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मान शंकर पुरोहित ने मेले का अवलोकन कर नन्हे वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया। मेले में क्विज़ प्रतियोगिता, विज्ञान के विभिन्न प्रादर्शों का मूल्याकंन सहित विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

वाद विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम राउमावि बडगांव की सुश्री गति शर्मा, द्वितीय राउमावि बूझड़ा की सुश्री उषा तेली व तृतीय रामावि माणकावास के विकास तेली रहे जबकि विपक्ष में प्रथम माणकावास की सुश्री मनिषा पुरोहित, द्वितीय व्यास अकेडमी उमावि गड़वाड़ा मावली सुश्री सिमरन पालीवाल एवं तृतीय राउमावि महाराज की खेड़ी की सुश्री सीमा वैरागी रही।

इसी प्रकार रोल प्ले में प्रथम राबामावि धानमण्डी, द्वितीय राबाउमावि जगदीश चौक, तृतीय राबाउमावि गरीबनगर रहे। लोक नृत्य में प्रथम राबाउमावि जगदीश चौक, द्वितीय राबाउमावि रेजीडेन्सी व तृतीय राबाउमावि से.11 उदयपुर रहे।

शिक्षक सेमिनार में प्रथम रागुगोसिंह उमावि की श्रीमती गीता शर्मा, द्वितीय राउमावि मावली की श्रीमती पूजा मेहता व तृतीय राबाउमावि बेदला की श्रीमती राजश्री पंवार रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम राबाउमावि जगदीश चौक की सुश्री मनीषा कुमावत, द्वितीय राउमावि बूझडा के देवेन्द्र तेली व तृतीय राउमावि वासनीकलां के भेरूलाल रहे।

विद्यार्थी पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम राबाउमावि जगदीश चौक की सुश्री मनीषा कुमावत, द्वितीय राउमावि बूझड़ा के देवेन्द्र तेली, तृतीय राउमावि वासनीकलां के भेरूलाल रहे। शिक्षक पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम राउमावि मदार की श्रीमती रचना भारद्वाज, द्वितीय राबाउमावि अम्बामाता की श्रीमती मीना शर्मा व तृतीय राउमावि सुलावास की श्रीमती नीता लालवानी रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.