विद्युत दरों में अप्रत्याशित वृद्धि करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा

( 9436 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 16 22:09

उदयपुर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विद्युत दरों में अप्रत्याशित वृद्धि करने के विरोध में उदयपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय उदयपुर के बाहर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुतला फूंककर बाद में जिला कलक्टर को राज्य की मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि जिलाधीश कार्यालय के बाहर कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विद्युत दरों में एक बार फिर अप्रत्याशित वृद्धि किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कमरतोड़ महंगाई के दौर में सरकार की लापरवाही के कारण विद्युत चोरी व छीजत से बढ़ रहे घाटे की भरपाई के लिए उठाया गया कदम बताया।
ज्ञापन में मांग की गई कि भाजपा सरकार द्वारा गत वर्ष फरवरी माह में विद्युत दरों में 17 से 24 प्रतिशत की वृद्धि कर हर श्रेणी के उपभोक्ता पर भार डाला गया था। अब पुन: विद्युत दरों में औसत 9.6 प्रतिशत की वृद्धि कर बढ़ती महंगाई के दौर में आम जनता की कमर तोडऩे का काम किया है। जिससे गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। ज्ञापन में मांग की गई कि भाजपा सरकार वादाखिलाफी पर उतरकर नित नए हथकण्डे अपनाकर महंगाई बढ़ा रही है। अत: बढ़ी हुई विद्युत दरों को वापस लेने के बाद ही निबोध एवं समुचित विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित कर जनता को आए दिन होने वाली कटौती से राहत प्रदान करें।
इस अवसर पर पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पंकज कुमार शर्मा, नीलिमा सुखाडिय़ा, दिनेश श्रीमाली, वीरेन्द्र वैष्णव, ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष पूरण मेनारिया, नेता प्रतिपक्ष मोहसिन खान, महिला कांग्रेस की चंदा सुहालका, गोपाल नागर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. एल. एन. दाधीच, चन्दर सिंह कोठारी, दरियाव सिंह चुण्डावत, शराफत खान, गणेश राजोरा, शिवराज सिंह धायभाई, अर्जुन राजोरा, रियाज हुसैन, महासचिव राजीव सुहालका, सुधीर जोशी, हरीश शर्मा, विजयशंकर कुमावत, अरूण टांक, मोहम्मद अयूब, खुबीलाल मेनारिया, जसवंत गन्ना, नासिर खान, के.जी. मूंदड़ा, शंकर भाटिया, दीपक सुखाडिय़ा, मोहनलाल शर्मा, सचिव विकास कच्छारा, जयप्रकाश निमावत, गौरीशंकर पटेल, गोपाल सिंह जाट, शंकर चन्देल, सद्दाम हुसैन, शोयब हुसैन, जयकुमार पुर्सवानी, रवीन्द्रपाल सिंह कप्पू, राजेश खत्री, मोहित मेनारिया, राजेन्द्र सिंह बारहठ, रशीद अहमद, दीपक व्यास, मनीष श्रीमाली, अली कौसर, जाकिर हुसैन, रोशन मेहता, शाहिद हुसैन, लोकेश चौधरी, मुकेश हिंगड़, रिजवान खान, गणपत चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य भगवतीलाल साहू, सूर्यप्रकाश पालीवाल, मनीष सुथार, मोहन खटीक, सत्यनारायण राव, अब्दुल कादिर, श्रीमती चन्द्रकान्ता मेनारिया, भूपेन्द्र शर्मा, राकेश अग्रवाल, शकील अहमद, हेमन्त त्रिवेदी, महेश चौधरी, तरूण भटनागर, भूषण श्रीमाली, मुकेश बडग़ुजर, धर्मेश मालवीय, राजेश चुघ, महेश श्रीमाली, जगदीश झलानिया, रंजना साहू, दिलीप सुखाडिय़ा, शांता प्रिंस, बाबूलाल जैन, उदयनन्दन पुरोहित, प्रो. पी. आर. व्यास, हमीद शेख, रामानुज, दुर्गा नवल सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.