सागरजी महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय विद्वत संगोष्ठी सम्पन्न

( 8224 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 16 22:09

सागरजी महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय विद्वत संगोष्ठी सम्पन्न उदयपुर, आदिनाथ भवन सेक्टर 11 में आचार्यश्री विमद सागाजर महाराज के सानिध्य में विद्वत् संगोष्ठी का 28 सितम्बर को समापन हो गया। संगोष्ठी में देशभर से 5॰ से ज्यादा विद्वजनो ंने भाग लिया।
संगोष्ठी संयोजक राजेश जैन ने बताया कि द्वितीय दिवस प्रातःकालीन सत्र में डॉ योगेश कुमार ,डॉ सत्यनारायन भारद्वाज, डॉ शीतलचंद्र जैन, डॉ उदयचंद जैन, डॉ जिनेन्द्र कुमार जैन, डॉ मधु जैन डॉ श्वेता जैन आदि के सोलह कारण भावनाओ पर आलेख प्रस्तुत किये गए। समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ नारायणलाल कच्छारा, डॉ पारसमल अग्रवाल अध्यक्ष्ता डॉ सनत कुमार जैन ने की । संगोष्ठी संयोजक डॉ राजेश जैन ने बताया की कुल 36 आलेखों का वाचन 5 सत्रो में आचार्य श्री विमदसागर जी एवं उपाध्याय अनुभवसागर जी ससंघ के सानिध्य में वर्षायोग समिति के महामन्त्री प्रमोद चौधरी एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कोठारी में उत्साहपूर्वक समस्त विद्वत जनो के सम्मानपूर्वक सम्पन हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.