मूक-बधिर बच्चे खेलेंगे गरबा

( 6285 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 16 22:09

मूक-बधिर बच्चे खेलेंगे गरबा उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष की भांति नावरात्रि पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर-४ स्थित संस्थान मुख्यालय परिसर प्रांगण में माता का ५० फीट ऊंचा दरबार निर्माणाधीन है। नवरात्रि के दौरान रात्रि ८ बजे से १० बजे तक नियमित भजन, सत्संग व माता की महाआरती होगी। इस बार ’गरबा’ में आकर्षण मूक-बधिर बालक-बालिकाओं का परम्परागत वेशभूषा में नृत्य होगा। जिसकी रोजाना दो घंटे रिहर्सल प्रारंभ हो गई है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.