विजेताओं को मिलेगी दो लाख रुपए की इनामी रकम

( 8559 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 16 21:09

हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन के विजेताओं को मिलेगी दो लाख रुपए की इनामी रकम

 विजेताओं को मिलेगी दो लाख रुपए की इनामी रकम ्नराजसमंद/ उदयपुर। हल्दीघाटी वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन के विजेताओं को दो लाख की इनामी रकम मिलेगी। हल्दीघाटी में हाफ मैराथन नौ अक्तूबर को होगा। हाफ मैराथन का आयोजन रोयोन सामाजिक संस्थान ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, वेदान इंडिया, सेलिब्रेशन माल और क्रियेटिव ब्रेन अकादमी के सहयोग से किया गया है। रोयोन के अध्यक्ष डा अमीद मुराद ने बताया कि वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन की विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले धावकों को दो लाख की इनामी रकम दी जाएगी। हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ में ढाई किलोमीटर, पांच, दस व 21 किलोमीटर की दौड़ में धावक हिस्सा लेंगे। राजसमंद जिले के स्कूली छात्र भी इस दौड़ में हिस्सा लेंगे। हाफ मैराथन रक्त तलाई शाही बाग व चेतक समाधि के बीच होगी। मुकाबले पुरुष व महिला दोनों वर्गों में होंगे। मुराद ने बताया कि 21 किलोमीटर हाफ मैराथन के विजेताओं को बीस-बीस हजार रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाले धावकों को 15-15 हजार रुपए और तीसरा स्थान हासिल करने वाले धावकों को दस-दस हजार रुपए मिलेंगे। इसी तरह दस किलोमटर दौड़ में पहले स्थान पर रहने वालों को 15-15 हजार, द्सरे स्थान पर रहने वाले को दस-दस हजार और तीसरे स्थान पर रहने वालों को पांच-पांच हजार की इनामी रकम दी जाएगी। पांच किलोमीटर के विजेताओं में पहले स्थान पर रहने वाले को दस-दस हजार, दूसर स्थान पर रहने वाले को पांच-पांच हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले धावक को ढाई-ढाई हजार की रकम दी जाएगी। इसके अलावा पहले तीन स्थान पर रहने वाले स्कूली छात्रों को एक साल के लिए स्कालरशिप दी जाएगी। जनजातीय छात्रों के लिए भी स्कालरशिप की व्यवस्था की गई है। दूर्रदर्शन स्पोट्स वेदान हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन का रेकार्डेड प्रसारण करेगा।
राजसमंद के सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन को युवाओं के लिए बेहतरीन मंच करार दिया है। स्थानीय सांसद इस आयोजन से बतौर संरक्षक जुड़ गए है। श्री राठौड़ ने कहा कि हल्दीघाटी हाफ मैराथन से युवाओं को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन से इलाके की पहचान भी बढ़ेगी और पर्यटन की संभावनाएं भी। मैराथन का आन लाइन व आफ लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है। आफ लाइन रजिस्ट्रेशन सिलेब्रेशन माल में रन टू ब्रीथ के स्टाल पर जारी है। मैराथन को लेकर लोगों में उत्साह है। लिंबा राम व जंयती लाल हल्दीघााटी हाफ मैराथन के सदभावना राजदूत हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.