लता मंगेश्कर 87वाँ जन्मदिवस मनाया।

( 8127 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 16 18:09

लता मंगेश्कर 87वाँ जन्मदिवस मनाया। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक कुम्भ कला केन्द्र की ओर से मंगलवार को संस्थान में भारत रत्न से सम्मानित विश्वविख्यात स्वर कोकिला लता मंगेश्कर का 87वाँ जन्म दिवस धूम-धाम से मनाया। प्रभारी बालकृष्ण शुक्ला ने बताया कि लता मंगेश्कर के जन्म दिन पर केक काटकर खुशीयाँ मनाई गई। छात्र्-छात्रओं ने उनके प्रसिद्ध गाने हवा में उडता जाए, घर आया मेरा परदेशी, ये जिन्दगी उसी की है, मेरे हाथों में 9-9 चुडयाँ, दीदी तेरा तेवर दीवाना आदि गानों पर प्रस्तुतियाँ दी। संचालन अरूण सालवी ने किया। प्रिति शर्मा, शानू वर्मा ने सहयोग प्रदन किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.