अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता व प्रशिक्षण का अनोखा संगम

( 10427 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 16 18:09

अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता व प्रशिक्षण का अनोखा संगम
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय परिसर देश भर से पधारे युवाओं के अदम्य उत्साह से तरंगित हो रहा है। हर तरफ जोश व उमंग से भरे युवक-युवतियों का सैलाब है। कोई ‘डिबेट’ में दम दिखा रहा है। तो कोई ‘बिजनेस प्लान’, ‘एड जैप’, ‘दलाल स्ट्रीट’ में अपनी प्रबंधन क्षमता का लोहा मनवा रहा है। कहीं क्विज में दिमाग खपाया जा रहा है। तो कहीं शाम को होने वाली डान्स प्रतियोगिता व रैम्प वॉक की तैयारी चल रही है।
अवसर है पेसिफिक फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैनेजमेन्ट फेस्टिवल ‘यूनिक्वेस्ट-16’ का। उत्सव में देश भर से 48 महाविद्यालयों के 895 युवा विद्यार्थी 21 विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमताओं को परख रहे है। रोहतक, चंडीगढ, भोपाल, मथुरा, ग्वालियर, जोधपुर, जयपुर, चेन्नई आदि अनेक शहरों के विद्यार्थी इस उत्सव में भाग लेने के लिए आएं हैं। प्रतिभागियों में तन्जानिया, यूगांडा, केन्या, सूडान, नेपाल आदि देशों के भी विद्यार्थी शामिल हैं। सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में उन विषयों के विशेषज्ञों को आमन्त्र्ति किया गया है जो साथ-ही-साथ विषय की बारीकियाँ भी प्रतिभागियों को सिखा रहे है।
फेस्टीवल संयोजक दिशा फ*ाावत ने जानकारी देते हुए बताया कि फेस्टिवल का शुभारम्भ 28 तारीख को सुबह पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा तथा पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. डी.पी. अग्रवाल द्वारा किया गया। प्रो. शर्मा ने उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने वाले प्रतिभागियों को कुल दो लाख रूपयों के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। डीन प्रो. महिमा बिडला ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि उत्सव में अभूतपूर्व संख्या में छात्र्-छात्रओं ने पंजीयन कराया है।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सहसंयोजक सिनी जार्ज द्वारा यूनिक्वेस्ट लोगों का अनावरण अतिथियों के द्वारा कराया गया। इस लोगों का चयन एक प्रतियोगिता आयोजित कर किया गया जिसमें 28 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुइ थी।
सहसंयोजक डा. कादम्बरी जैन ने जानकारी दी कि उत्सव के दूसरे दिन 29 सितम्बर को ‘पेसिवल’ कार्निवाल होगा जिसमें ‘स्टेज फॉर शेयर’, ‘माईड बेण्ड’, ‘अनरिहर्सड’, ‘फाईनल फ्रंटीयर’, ‘रॉक द बीट’, ‘रिसाईकल एण्ड रिवाईड’, ‘मैजिक ब्रश’, ‘टेलर मेड फॉर यू’, ‘गेट सेट गो’ आदि विभिन्न 12 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। उत्सव का समापन 29 सितम्बर को सायंकाल भव्य समापन समारोह के साथ सम्पन्न होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.