डॉ. महेन्द्र भानावत को ‘एडोल्फ-माग्दालेना हैनी’ पुरस्कार

( 8803 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 16 08:09

डॉ. महेन्द्र भानावत को  ‘एडोल्फ-माग्दालेना हैनी’ पुरस्कार उदयपुर। श्री द्वारका सेवा निधि, जयपुर ने हिन्दी साहित्य की गद्य एवं पद्य विधाओं में विशेष योगदान पर वर्ष 2o15 के ‘एडोल्फ-माग्दालेना हैनी’ पुरस्कार हेतु प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. महेन्द्र भानावत का नाम चयनित किया है।
श्री द्वारका सेवा निधि के सचिव चन्द्रकांत जोशी के अनुसार आगामी 15 अक्टूबर को आयोजित समारोह में इस पुरस्कार के अंतर्गत शॉल, प्रशस्तिपत्र, चांदी का श्रीफल सहित 41 हजार की राशि प्रदान की जायेगी। समारोह जयपुर में विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप सभागार में सायं 5 बजे प्रारंभ होगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व यह पुरस्कार डॉ. हरिराम आचार्य तथा डॉ. कमलकिशोर गोयनका को प्रदान किया जा चुका है। चयन समिति में देवर्षि कलानाथ शास्त्री, डॉ. अमरसिंह राठौड, डॉ. हरिराम आचार्य तथा डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ थे जिनकी सर्वसम्मति रही। ज्ञातव्य हो कि डॉ. भानावत की हिन्दी साहित्य एवं लोकसंस्कृति विषयक अब तक 9o पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.