गौतम गंभीर की दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी

( 2955 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 16 07:09

गौतम  गंभीर की दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी नई दिल्ली। बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर की दो साल के बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई है और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के शेष दो टेस्टों के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। गंभीर को चोटिल ओपनर लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।शिर्के ने बताया कि ओपनर राहुल कानपुर के ग्रीन पार्क में हुए पहले टेस्ट में हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण शेष दो टेस्टों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह कोलकाता और इंदौर में होने वाले बाकी दो टेस्टों के लिए दिल्ली के गंभीर को टीम में शामिल किया गया है। भारत के लिए 56 टेस्ट खेलने वाले दिल्ली के गंभीर लंबे समय से नजरअंदाज चल रहे थे। गंभीर ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2014 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.