अम्मा गरीबों की मददगार : मोदी

( 4578 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 16 07:09

अम्मा गरीबों की मददगार : मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आध्यात्मिक गुरुमाता अमृतानंदमयी ‘‘अम्मा’ को गरीबों की पांच बुनियादी जरूरतों- भोजन, आवास, स्वास्य देखभाल, शिक्षा और आजीविका दिलाने में मददगार बताया। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’ में भी उनकी पहल बहुत मददगार साबित हो रही है। मोदी ने यहां अम्मा के जन्मदिवस पर आयोजित समारोह अमृतवर्षम 63 का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। उन्होंने वेब का¨स्टग के जरिए श्रद्धालुओं के लिए अपने संबोधन में केरल में गरीब परिवारों के वास्ते अम्मा की ओर से बनवाए गए 2000 शौचालायों के पहले चरण के निर्माण के पूरा होने की भी घोषणा की।अम्मा ने केरल में साफ-सफाई के प्रयासों पर सौ करोड़ रपए खर्च करने का संकल्प व्यक्त किया है। इसमें गरीबों के लिए 15 हजार शौचालयों का निर्माण भी शामिल है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.