खेरवाड़ा एसडीएम के प्रयास रंग लाए

( 7332 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 16 20:09

तीन पंचायतों के ग्रामीणों ने पाया सुकून, हाथों हाथ हुआ भुगतान

खेरवाड़ा उपखण्ड की कानपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार को सम्पन्न हुआ दो दिवसीय भामाशाह समाधान शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान सिद्ध हुआ जब उपखण्ड अधिकारी कृष्णदत्त पाण्डेय के प्रयासों से तीन ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों को भुगतान की कार्यवाही शुरू हुई।
इनमें से कईयों को हाथों हाथ भुगतान भी मौके पर ही करा दिया गया। इन ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी का आभार व्यक्त किया और दिली खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उनकी तो दीवाली ही सुधर गई।
ग्राम पंचायत कानपुर में आयोजित भामाशाह समाधान शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी ष्णदत्त पाण्डेय ने जाँच में पाया कि राज्य सरकार की विभिन्न आवासीय योजनाओं के ग्राम पंचायत कानपुर, ढीकवास, कातरवास के लगभग 200 लाभार्थियों को देय किस्त की राशि के लगभग 22 लाख रुपये ढीकवास लेम्पस के मिनी बैंक द्वारा भुगतान से शेष हैं। इनमें गत दो-तीन वर्ष पूर्व प्राप्त राशि भी शामिल है।
इस पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा 11 लाभार्थियों को 81 हजार रुपये का भुगतान मौके पर ही कराया गया। उपखण्ड अधिकारी ने यह व्यवस्था भी करा दी कि 28 सितम्बर 2016 बुधवार को शेष लाभार्थियों को भुगतान अटल सेवा केन्द्र कानपुर से होगा।
इस प्रकार दीपावली पूर्व तीनों ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों को भुगतान योग्य 23 लाख रुपये का भुगतान होने से क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.