पंजीयन में बढोतरी लावें एवं योजनाओं से लाभान्वित करें-जिला कलक्टर

( 7465 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 16 08:09

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के* लिए विशेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करनें के निर्देश दिए एवं कहा कि इसमें निर्माण से जुडे विभागों का भी सहयोग लेकर पात्र श्रमिकों* का पंजीयन कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।
जिला कलक्टर शर्मा सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में* यह निर्देश दिए। बैठक में अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की सैस कर वसूली करने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि माह अगस्त से सितंबर तक २ करोड, ५० लाख के विरूद्व २ करोड ५८ लाख ७३ हजार ४७७ रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा १३३६८ श्रमिकों का, श्रम विभाग द्वारा १९५६८ के साथ ही अन्य विभागों का कुल मिलाकर ३३,१७० निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.