वात्सल्य ‘‘मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ‘‘ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान जारी

( 29135 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 16 08:09

वात्सल्य ‘‘मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ‘‘ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान  जारी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ‘‘ पर पब्लिक मीटिग जैसलमेर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की जैसलमेर - जोधपुर इकाईयों द्वारा वात्सल्य ‘‘मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ‘‘ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान का आगाज आज सोमवार दिनांक २६ सितम्बर, से ग्राम ‘‘चेलक‘‘ ब्लांक सम, जिला जैसलमेर में जिला प्रशासन, जेसलमेर उप-स्वास्थ्य केन्द्र चेलक, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय, चेलक, ग्राम पचायत चेलक, महिला एवं बाल-विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, चेलक में पब्लिक मिटिग ग्राम पंचायत चेलक की संरपच श्रीमती धर्मकंवर के आतिथ्य में आयोजित की गयी।

संरपच ने वात्सल्य ‘‘स्वस्थ माँ स्वस्थ शिशु‘‘ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान पर पब्लिक मिटिग को सम्बोधित करते हुऐ बताया कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की जेसलमेर एवं जोधपुर इकाई द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी २६ से २८ सितम्बर, २०१६ तक तीन दिवसीय वृहत-स्तर पर वात्सल्य‘‘स्वस्थ माँ स्वस्थ शिशु‘‘ जागरूकता कार्यक्रम ‘‘चेलक‘‘ ग्राम पंचायत एवं आस-पास के करीब चार गावों में प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाऐगा।

पब्लिक मीटिग की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के० आर० सोनी ने करते हुऐ कहा कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जेसलमेर ,के सहयोग से मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार अति संवेदनशील होकर जागरूकता कार्यक्रम हमारे जैसलमेर जिले के ग्राम चेलक में इस प्रकार के वृहत-स्तर के आयोजन करना एक अच्छी पहल हैं इसमें सभी ग्रामीणों एवं युवाओं को बढ-चढ कर हिस्सा लेने व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर ग्रामं पंचायत चेलक की संरपच धर्मकंवर, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय के प्राचार्य हीरसिह, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय की प्रधानाध्यापिका आशा चौहान, ग्राम सेवक अनिलकुमार शर्मा, जीएनएम कानीदेवी, समाजसेवी चेलक खिवरांजसिह भाटी, पटवारी हीराराम चौधरी, आंगनवाडी कार्यक्रर्ता भानुदेवी, आशासहयोगिनी जयश्री, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के० आर० सेानी के साथ कई गणमान्य एवं समाजसेवी लोग उपस्थित थे।

पब्लिक मीटिग का संचालन क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के० आर० सोनी ने करते हुऐं बताया कि सम ब्लांक एवं जैसलमेर जिले के ग्राम ‘‘चेलक‘ में वात्सल्य ‘‘स्वस्थ माँ स्वस्थ शिशु‘‘ जागरूकता जन-चेतना कार्यक्रम की महत्व आवश्यकता हैं ऐेसे जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों एवं महिलाओं को अपने स्वास्थय के प्रति सजग व सहज रहकर ‘‘स्वस्थ माँ स्वस्थ शिशु‘‘ के प्रति जागरूक रहने का सदेंश दिया। साथ ही बताया कि ग्राम पंचायत चेलक के साथ नगराजा इत्यादि गावों में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय जेसलमेर द्वारा प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का सदेंश दिया गया

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.