पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती का आयोजन

( 2766 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 16 17:09

बाडमेर पडित दीनदयाल उपाध्याय महान चिन्तक और संगठन कर्त्ता थे। वे राष्ट्रीय जनसंध के अध्यक्ष रहे । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्मक मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। यह बात नेहरू ुयवा केन्द्र व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के सहयोग से आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर आयोजित विचार गोष्ठी में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समनवयक ओमप्रकाश जोशी ने कही।
जोशी ने कहा कि पंडित जी का जन्म २५ सितम्बर १९१६ को मथुरा में हुआ था। उन्होने युवाओ से आह्वान किया कि वे पंडित जी की विचार धारा को आम जन तक पहुचावे।
इस अवसर पर राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम के जिला सलाहकार गौतम माथुर युवाओ को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के बारे में जानकारी देते हुए युवाओ को इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की।
इसी कडी में नेहरू ुयवा मंडल चोहटन द्वारा भी संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा युवाओ से रक्तदान हेतु संकल्प पत्र भरवाये गये। मंडल के डुगर राठी ने युवाओ को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के बारे में विस्तार से बताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.