बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का किया गया निरीक्षण

( 6125 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 16 13:09

जैसलमेर । राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग राजस्थान जयपुर की अध्यक्ष महोदया मनन चतुर्वेदी द्वारा डेडानसर रोड स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल सौंलकी, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, सहायक सूचना एवं जनसम्फ अधिकारी ईश्वरदान कविया, चाइल्ड लाईन के समन्वयक आर.के.मीणा तथा गृह के कर्मचारी उपस्थित थे।
माननीय अध्यक्ष महोदया द्वारा सर्वप्रथम विधि से संघर्षरत् बालक से जानकारी प्राप्त की साथ ही भविष्य में किसी प्रकार का अपराध नहीं करने की हिदायत दी गई तथा इनके द्वारा गृह में देय सुविधाओं की जानकारी भी बालक से प्राप्त की गई। अध्यक्ष महोदय द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में प्रवेशित सभी उपेक्षित बालकों से व्यक्तिगत रूप से वार्ता की जाकर उनके आवास, भोजन, अध्ययन तथा खेलकूद संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त की गई। अध्यक्ष महोदय द्वारा बाल कल्याण समिति तथा किशोर न्याय बोर्ड की आयोजित होने वाली बैठकों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई।
अध्यक्ष महोदय द्वारा सम्पूर्ण भवन परिसर का अवलोकन कर साफ-सफाई, शौचालयों/स्नानाघरों की सफाई, विद्युत एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। उक्त व्यवस्थाओ क माननीय अध्यक्ष महोदया ने संतोषप्रद बताया गया।
अध्यक्ष महोदया द्वारा गृह में प्रवेशित सभी बच्चों को एक स्थान पर बैठाकर वार्तालाप की तथा उन्हें फल-फ्रुट एवं चौकलेट वितरण की गई। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रवेशित बालकों की पृष्ठ भूमि, सामाजिक, आर्थिक व पारिवारिक जानकारी प्राप्त की गई।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.