नौ दिन – नव प्रयास । स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत - स्वच्छता अभियान

( 12703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 16 11:09

नौ दिन – नव प्रयास । स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत - स्वच्छता अभियान
स्वच्छता अभियान के आठवें दिन “स्वच्छ समर्पण” दिवस के आयोजन में जोधपुर मंड़ल पर रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों व आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिये प्रभात फेरियॉ निकाली गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राहुल कुमार गोयल के निर्देशन में सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने जोधपुर मंड़ल विभिन्न स्टेशनों पर प्रात: “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” के नारे के साथ विभिन्न नारे व विषय पर पोस्टर, बैनर के साथ रेलवे कॉलोनियों व आस पास प्रभात फेरीयॉ निकाली । रैली में रेलवे कर्मचारियों, रेलवे खिलाड़ियों, स्काऊट व गाइड़ तथा रेलवे नागरिक सुरक्षा के सदस्यों ने भाग लिया । जोधपुर में प्रात: मंड़ल रेल प्रबन्धक कार्यालय से शुरु की गई रैली को वरिष्ठ मंड़ल इंजीनियर श्री एस. एल. मीणा , वरिष्ठ मंड़ल कार्मिक अधिकारी श्री सूर्य प्रकाश , वरिष्ठ मंड़ल सुरक्षा अधिकारी श्री एल.एस. राठौड़ व जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया । मंड़ोर रेलवे स्टेशन पर रेलवे नागरिक सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई । इस अवसर पर सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की तथा पौधारोपण किये गये पौधों की सार – संभाल की ।
दिनॉक 25 सितम्बर को “स्वच्छ आहार” दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन तथा रेलगाड़ियों में खान–पान की स्वच्छता सुनिश्चित की जायेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.