भारतीय फार्मेसी स्नातक संगठन: सेमीनार का भव्य शुभारम्भ

( 6054 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 16 17:09

भारतीय फार्मेसी स्नातक संगठन: सेमीनार का भव्य शुभारम्भ बी.एन.विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय द्वारा कुम्भा सभागार में ‘‘भारतीय फार्मेसी स्नातक संगठन] (IPGA) नई दिल्ली के उदयपुर चेप्टर द्वारा राष्ट्रीय सेमीनार का भव्य शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के शुरूआत राष्ट्रीय गीत के द्वारा हुई। सर्वप्रथम डॉ. एम.एस. राणावत ने दिल्ली से आये प्च्ळ। के अध्यक्ष डॉ. अतुल नासा, सेक्रेटी अरूण गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉ. विजया भल्ला सहित सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया। स्वागत भाषण में डॉ. राणावत ने कहा कि प्च्ळ। का उदयपुर से गहरा सम्बन्ध रहा है। क्योंकि १९७३ में IPGA संगठन के समय बी.एन. संस्था में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरी पधारे थे। उन्होंने बताया कि आज भारत दुनिया का तीसरा बडा दवा निर्यातक देश है। जिसे हमें २०२० तक नम्बर एक बनाना है। उन्होंने उदयपुर के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए कहा कि यह महाराणा प्रताप, मीरा बाई एवं कुम्भा की धरती है जो कि किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने में सक्षम है। मेवाड कभी भी पराधीन नहीं रहा है। शिवाजी एवं नेपाल नरेश के पूर्वज भी यहीं से सम्बन्ध रखते थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री अतुल नासा IPGA द्वारा किये गये कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि बी.एन. में मेधा जॉब फेयर फार्मेसी छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बी.एन. फार्मेसी की प्रंशसा करते हुए कहा कि मेधा जॉब फेयर में २५ से अधिक कम्पनियाँ भाग ले रही है जो कि छात्रों के लिए स्वर्णिम अवसर है। इस मौके पर सोविनियर का विमोचन भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एन.एन. सिंह राठौड एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। IPGA के कोषाध्यक्ष डॉ. विजय भल्ला ने अपने भाषण में बताया कि ९ अप्रेल को नोएडा में विशाल जॉब फेयर का आयोजन किया जायेगा जिसमें आरएण्डडी एवं क्लीनिक रिसर्च में फार्मेसी के छात्रों का चयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश के सभी बडे अस्पतालों में फार्मासिस्ट द्वारा किये गये कार्यों से दवा का पूर्ण रूप से सही उपयोग होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य को फायदा हो रहा है। आस्ट्रेलिया से आये हुए डॉ. मुरे वुड ने छात्रों को आस्ट्रेलिया एवं इंग्लैण्ड में फार्मेसी एवं क्लीनिक्ल रिसर्च के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने फार्मेसी के नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रेक्टिस पर जोर दिया। इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ. एन.एन. सिंह ने राजस्थान सरकार से महाराष्ट्र की तर्ज पर यहां भी सभी दवा की दुकानों पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता सुनिश्चित करने की अपील की है। IPGA उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष एवं फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह सारंगदेवोत ने धन्यवाद भाषण देते हुए देश के सभी राज्यों से आये हुए लगभग ७०० प्रतिभागी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित थे - डॉ. एस.एल. नासा, प्च्ळ। एडवाईजर, डॉ. पी.पी. शर्मा, एडवाईजर, डॉ. दीपक शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर, डॉ. सी. पी. जैन, प्रो. सुखाडिया विश्वविद्यालय, ओरगेनाईजर डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह नरूका, डॉ. ललित सिंह चौहान, हेड, फार्मेसी विभाग, सुखाडया विश्वविद्यालय, डॉ. चेतन सिंह चौहान, प्राचार्य, बीएनआईपीएस, उदयपुर, डॉ. राजेश यादव, उपसचिव, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर, डॉ. श्रीभान मुदग्ल, उपसचिव, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर, डॉ. इन्द्रजीत सिंह सिंघवी, डॉयरेक्टर, पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं डॉ. अशोक दशोरा, डायरेक्टर, गीतांजलि फार्मेसी कॉलेज आदि उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.