जरूरतमंदस्टूडेंट्स को पाठ्य सामग्री वितरित

( 3556 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 16 09:09


राप्राविभाटियों की ढाणी तनावड़ा में मिशन एजुकेशन कार्यक्रम के तहत मानव उत्थान सेवा समिति झालामंड के महात्मा कौशल दयाबाई द्वारा जरूरतमंद छात्रों को पाठ्य सामग्री पुस्तकें, स्लेट, पेंसिल आदि वितरित की गई। सोमाराम पंवार ने बताया कि स्कूल में 90 प्रतिशत छात्र आर्थिक पिछड़े परिवारों से हैं, जो अपने लिए पाठ्य सामग्री खरीद सकने में असमर्थ थे। इसलिए संस्थाओं भामाशाह से सहयोग प्राप्त कर इन छात्रों को शिक्षण सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवा शिक्षा के क्षेत्र मूल अधिकार से जोड़ने का प्रयास किया है। इस मौके पर रेणु राठौड़ सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.