एयरटेल भी हुई टैरिफ वार में शामिल

( 18013 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 16 07:09

 एयरटेल भी हुई टैरिफ वार में शामिल नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र में नई प्रवेश करने वाली कंपनी रिलायंस जियो द्वारा छेड़े गए टैरिफ युद्ध में अब देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी एयरटेल भी कूद पड़ी है। कंपनी ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए 1,495 रपए में तीन महीने की अवधि वाला असीमित डेटा पैक पेश किया है जिसमें 30 जीबी का 4जी डेटा मिलेगा।कंपनी ने बताया कि नए ग्राहकों के लिए यह पैक 1495 रपए में उपलब्ध होगा। इस पैक के माध्यम से 4जी डेटा की कीमतें 50 रपए प्रति गीगाबाइट तक आ जाएंगी और यह सिर्फ 4जी मोबाइल हैंडसेट पर कार्य करेगा। ‘‘डेटा पैक में उपयुक्त प्रयोग नीति लागू होगी’। इस पैक के तहत 30 जीबी तक 90 दिनों 4जी स्पीड मिलेगी और एक बार यह खत्म होने के बाद यह अपने आप 2जी स्पीड पर आ जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.