आषाधाम के नये भवन का भूमि पूजन २६ को

( 4133 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 16 23:09


उदयपुर। आषाधाम द्वारा निकटवर्ती छोटा हवाला गांव में मानसिक पीडतों के स्थायी आवास के लिए बनाये जाने वाले भवन का भूमि पूजन २६ सितम्बर को किया जाएगा।
रोटरी क्लब मेवाड के अध्यक्ष वर्तमान आषाधाम में रह रहे २२० विमंदित लोगों के रहने लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण छोटा हवाला गांव में नगर विकास प्रन्यास से प्राप्त जमीन पर अब नये भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसका भूमि भूजन २६ सितम्बर का प्रातः ११ बजे किया जाएगा। इस भवन में विमंदित महिला-पुरूशों के रहने के लिए अलग-अलग कमरें,वृद्धों के लिए भवन, डिस्पेन्सरी,रसोई गैस प्लान्ट,गौषाला,प्रबंधक भवन, फिजियोथेरैपी भवन दान-दाताओं के सहयोग से बनाया जाएगा।
मैत्री संघ के फादर नोबर्ट हारमन ने बताया कि कलकत्ता की संत मदर टेरेसा को वेटिकन सिटी में संत की उपाधि मिलने पर पूरे देष में संत मदर तेरेसा अन्तर्राश्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृख्ंाला में रोटरी क्लब मेवाड, मैत्री संघ, आषाधाम आश्रम एवं मदर टेरेसा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आगामी ८ व ९ अक्टूबर को उनके जीवन पर आधारित फिल्म का प्रदर्षन किया जाएगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.