व्हाट्सएप की तरह एलो पर भी मैसेजिंग की सुविधा

( 5454 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 16 08:09

व्हाट्सएप की तरह एलो पर भी मैसेजिंग की सुविधा गूगल ने व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर की टक्कर में अपना मैसेजिंग एप ‘‘एलो’ पेश किया है। यह एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म दोनों के लिए उपलब्ध है और इसके साथ ‘‘गूगल एसिसटेंट’ की भी शुरुआत की गई है।गूगल ग्रुप प्रोडक्ट प्रबंधक अमित फुले ने एक बयान कहा, ‘‘हम दोस्तों या परिवार के साथ संपर्क में बने रहने के लिए मैसेजिंग पर भरोसा करते हैं। लेकिन प्राय: हमें किसी चीज की जरूरत आने पर अपनी बातचीत बीच में रोकनी पड़ती है। यह विमान की स्थिति जानना हो सकता है या नए रेस्तरां का पता देखने के लिए। इसीलिए हमने मैसेजिंग ऐप एलो तैयार किया है जो आपको जरूरत पड़ने पर सहायता उपलब्ध कराने के साथ बातचीत जारी रखने में मदद करता है।’एलो इंटरनेट के जरिये निगरानी की व्यवस्था से युक्त है। यह स्मार्ट जवाब, फोटो, इमोजी तथा स्टिकर साझा करने की विशेषताओं से लैस है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.