मंजूरी मांगने के साथ विस्फोटक के गोदाम का विरोध शुरू

( 2343 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 16 16:08

बांसवाड़ा। आंबापुराक्षेत्र में विस्फोटक के गोदाम के लिए एक फर्म की ओर से प्रशासन से मंजूरी मांगते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसे लेकर नवाखेड़ा के ग्रामीणों ने कलेक्टर काे ज्ञापन दिया है।
पंचायत समिति सदस्य ऋषभ निनामा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में तलवाड़ा क्षेत्र के कुशलपुरा में गोदाम पर हुए विस्फोट का जिक्र कर बताया कि इस क्षेत्र में गोदाम की मंजूरी क्षेत्रवासियों के लिए खतरनाक हो सकती है। जिस इलाके में गोदाम के लिए अनुमति मांगी गई है वह आबादी, कृषि भूमि और चरागाह क्षेत्र है। ग्रामीणों ने पड़ोसी मध्यप्रदेश के पेटलावद में ऐसे ही एक गोदाम से विस्फोट से हुई जनहानि का भी उल्लेख किया और मैग्जीन की स्वीकृति जारी नहीं करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में उपसरपंच तोलाराम, वार्ड पंच भूली, रंगजी, रकमा, कांति, लक्ष्मण, मनोहर, मानजी, रावजी के हस्ताक्षर हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.