पूर्व प्रचार अभियान के तहत १० गावों में होगे विभिन्न कार्यक्रम

( 2734 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 16 10:08

जैसलमेर । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, की जैसलमेर - जोधपुर इकाईयों द्वारा विकास की नई उडान ‘‘ मेरा देश बदल रहा हैं -आगे बढ रहा हैं ‘‘ जन-चेतना जागरूकता का पूर्व प्रचार अभियान का आगाज कल सोमवार दिनांक २९ अगस्त, को ग्राम ‘‘फतेहगढ ‘‘ से शुरू किया जाऐगा। ये जानकारी क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय जैसलमेर के इकाई प्रमुख के० आर० सोनी देते हुए बताया कि निदेषालय की जैसलमेर एवं जोधपुर इकाईयों द्वारा जिला प्रषासन, चिकित्सा एवं स्वास्थय परिवार कल्याण, जैसलमेर राजस्थान मरूधर ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक आफ बीकानेर एण्ड जयपुर, सहायक अभियन्ता जोधपुर डिस्काम, फतेहगढ, पशु चिकित्सालय, फतेहगढ पीएचसी सांगड, हिन्दुस्तान गैस एजेन्सी, पचायत समिति सम, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ग्राम पचायत फतेहगढ, षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल-विकास विभाग के सहयोग से २९ अगस्त से ०२ सितम्बर, तक फतेहगढ व आस-पास के दस गावों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं-स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योती बीमा योजना, फसल बीमा योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विधुतीकरण येाजना, उज्जवला योजना, डिजीटल इंण्डिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्किल इंण्डिया सुरक्षित मातृत्व टीकाकरण इत्यादि योजनाओं पर चलचित्र प्रदषर्न, मौखिक वार्ता, गोश्ठीयां, फोटो प्रदर्शनी, खेलकुद प्रतियोगिताओं, रैली के माध्यम से आमजन को जानकारी प्रदान की जाऐगी।

सोनी ने बताया कि अभियान के अन्तिम दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की स्टॉल लगायी जाऐगी और आमजन से अपील की हैं कि पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेवें।

अभियान के नोडल अधिकारी, जोधपुर राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पांच दिवसीय केम्प के दौरान सरकारी योजनाओं से जुडने के लिए आमजन को प्रेरित भी किया जाऐगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.