त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर का ड्रोन से लिया गया विशेष फोटो फीचर

( 17163 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Aug, 16 15:08

 त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर का ड्रोन से लिया गया विशेष फोटो फीचर बांसवाड़ा / लोढ़ी काशी के नाम से ख्यात राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में श्रद्धालुओं की अगाध आस्था का धाम त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर स्थित है। इस शक्तिपीठ के प्रति न सिर्फ स्थानीय श्रद्धालुओं अपितु कई विशिष्ट-अतिविशिष्टजनों की आस्थाएं भी जुड़ी हुई है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के कई ख्यातनाम राजनीतिज्ञों की श्रद्धा के केन्द्र होने के कारण देवी त्रिपुरा के दरबार में देवीभक्तों का सैलाब उमड़ता ही रहता है। इन दिनों इस शक्तिपीठ पर विकास कार्य जारी है वहीं मानसून की मेहर के बाद सघन हरितिमा आच्छादन के बाद इस धाम का सौंदर्य और भी अधिक बढ़ चुका है। नैसर्गिंक सौंदर्यश्री के बीच अवस्थित देवी त्रिपुरा के हरे-भरे दरबार का यह फोटो करीब एक हजार फीट की ऊॅंचाई से डूंगरपुर के सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कमलेश शर्मा के निर्देशन में ड्रोन कैमरे से लिया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.