श्रमिकों को समय पर भुगतान दिलवाने की मांग

( 3060 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Aug, 16 14:08

पोकरण /ग्रामपंचायत केलावा के श्रमिकों ने पंचायतीराज विभाग के प्रशासन सचिव के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत केलावा में नरेगा का भुगतान दिलाने की मांग की।
ग्रामीण रमजानखां ने ज्ञापन में बताया कि गत 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दोस्त मोहम्मद सड़क से संतोष नाडी तक अकुशल श्रमिकों के रूप में पांच-पांच के ग्रुप में कार्य किया था। उन्होंने बताया कि मस्टररोल नंबर 628 से 647 मेट पानी अर्द्धश्रमिक मस्टररोल 760 है जो दूसरा पखवाड़ा पूर्ण होने पर महानरेगा के जेईएन द्वारा अलग-अलग ग्रुपों के रूप में कार्य का मापतोल लिया गया। इसके साथ ही मेंटों सभी श्रमिकों के सामने मेजरमेंट लेने के बाद भी श्रमिकों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यरत श्रमिकों का अभी तक रुपए खाते में जमा नहीं होने के कारण श्रमिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जेईएन, ग्रामसेवक सहायक ग्रामसेवक को सूचित किया गया लेकिन उनके द्वारा भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण श्रमिकों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने बकाया पड़े भुगतान को तत्काल प्रभाव से करवाने की मांग की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.