जवानों के लिए कॉल रेट पांच गुना बढ़ी

( 3016 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Aug, 16 14:08

जैसलमेर/ देशभर की सीमाओं पर तैनात बीएसएफ सहित अन्य पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की सुविधा के लिए लगाए हुए डिजिटल सेटेलाइट फोन टर्मिनल के कॉल रेट अब बढ़ गए हैं। जिससे जवानों में निराशा छा गई है। यह कॉल रेट बढ़ने से देशभर के पैरामिलिट्री फोर्स के हजारों जवानों को परेशानी होनी शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार संचार मंत्रालय के उपक्रम यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के साथ गृह मंत्रालय का एमओयू हुआ जिसके तहत देश की सीमाओं पर डिजिटल सेटेलाइट फोन टर्मिनल लगाए गए। इसमें जवानों को सब्सिडी रेट दिए जा रहे थे। यह एमओयू 26 फरवरी 2016 को खत्म हो गया। उसके बाद गृह मंत्रालय की ओर से संचार मंत्रालय के उपक्रम से एमओयू के लिए पत्र भी लिखे गए हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का एमओयू नहीं हुआ है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.