हिलेरी ने ट्रम्प पर तीन अंकों की बढ़त ली

( 3484 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Aug, 16 15:08

अमेरिका में पंजीकृत मतदाताओं के हालिया राष्ट्रीय मतदान के मुताबिक राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपने प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर तीन अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं। पंजीकृत मतदाताओं के ऑनलाइन मतदान ‘‘इकॉनोमिस्ट-यूगव’ के मुताबिक हिलेरी ट्रम्प पर 44 के मुकाबले 47 प्रतिशत से बढ़त बनाए हुए हैं। बहरहाल, इस सप्ताह हुए चुनाव में हिलेरी की यह बढ़त इससे पहले के चुनावों में उनके छह-सात प्रतिशत अंकों की बढ़त से कहीं कम हैं। इस मतदान में शामिल 24 प्रतिशत लोगों ने हिलेरी के भारी बहुमत से जीतने की संभावना बताई, जबकि 29 प्रतिशत ने कहा कि वह मामूली अंतर से जीत हासिल कर सकती हैं। वहीं सभी प्रमुख राष्ट्रीय चुनावों पर नजर रखने वाले ‘‘रियलक्लियरपॉलिटिक्स’ के अनुसार हिलेरी औसतन 5.4 प्रतिशत अंकों से बढ़त बनाए हुए हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.