शेयर बाजार दो सप्ताह के निचले स्तर पर

( 4932 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Aug, 16 11:08

मुंबई । फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक से एक दिन पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच निवेशकों ने सतर्कता बरतते हुए बिकवाली की जिससे बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। बीएसई का तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में दो सप्ताह की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट आई और 224.03 अंक अर्थात 0.80 फीसद टूटकर 27,835.91 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 58.10 अंक यानी 0.67 फीसद गिरकर 8592.20 अंक पर रहा। फेडरल रिजर्व की शुक्रवार को बैठक होनी है।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 43.66 अंक की बढ़त के साथ 28,103.60 अंक पर खुला और मजबूत लिवाली के बल पर कुछ देर बाद ही 28,154.21 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अचानक शुरू हुई बिकवाली के दबाव में अंत में पिछले दिवस के 28,059.94 अंक की तुलना में 224.03 अंक लुढ़ककर 27,835.91 अंक पर बंद हुआ।निफ्टी भी 18.55 अंक बढ़कर 8,668.85 अंक पर खुला और लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद 8,683.05 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। अंत में गत दिवस के 8,650.30 अंक के मुकाबले 58.10 अंक गिरकर 8,592.20 अंक पर रहा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.