स्कॉर्पियन लीक मामले में फ्रांस से मांगी मदद

( 3533 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Aug, 16 11:08

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने फ्रांसीसी आयुध महानिदेशालय के समक्ष स्कॉर्पियन दस्तावेज लीक होने का मुद्दा उठाया है। नौसेना ने फ्रेंच सरकार से इस घटना की अविलंब जांच कराने और अपने तयों को भारतीय पक्ष के साथ साझा करने का अनुरोध भी किया है। नौसेना ने एक वक्तव्य में कहा कि इस बात का पता लगाने के लिए कि कहीं सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता तो नहीं किया गया है, एक आंतरिक ऑडिट की प्रक्रि या भी शुरू की गई है। इसके एक दिन पहले ही नौसेना ने जोर देकर कहा था कि ऐसा लगता है कि लीक भारत से नहीं विदेश से हुआ है।’ नौसेना ने कहा कि एक ऑस्ट्रेलियाई समाचार एजेंसी की वेबसाइट पर जो दस्तावेज पोस्ट किए गए हैं, हमने उनकी जांच की है। इनके कारण सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं हुआ है, क्योंकि आवश्यक तयों को छिपा दिया गया है।’दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई अखबार दी ऑस्ट्रेलियन ने उसके पास मौजूद 22,400 पन्नों में से सिर्फ कुछ पन्नों को ही सार्वजनिक किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.