छात्रसंघ चुनाव में 45.79 फीसदी छात्रों ने डाले वोट

( 2275 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Aug, 16 12:08

जोधपुर/ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान बुधवार को बारिश के सुहावने मौसम के बीच मतदाताओं, प्रत्याशियों, समर्थकों सुरक्षा और चुनाव में जुटे विश्वविद्यालय सिस्टम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। कहीं मतदाता छात्रों की कतार थी तो कहीं धीमा मतदान हो रहा था। केएन कॉलेज वाणिज्य संकाय में वोटिंग शुरू करने में दिक्कत आई। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इन चुनावों में कुल 21 हजार 607 मतदाता थे। पहले दो घंटे में केवल 1412 मत ही पड़े, जबकि कुल 9894 स्टूडेंट्स ने मतदान किया। यानी आधे से भी कम 45.79 फीसदी वोट ही पड़े। गत वर्ष 44.82 प्रतिशत मतदान हुआ था। संकायों में छात्र नेताओं ने सुबह 7 बजे से ही डेरा डाल दिया था
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.