सिंधी समाज ने मनाया थदड़ी का पर्व

( 3542 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Aug, 16 12:08

जोधपुर| सिंधीसमाज की ओर से सप्तमी को थदड़ी पर्व (वदी सताहि) हर्षोल्लास के साथ बुधवार को मनाया गया। पंडित नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व संध्या पर मंगलवार को हर घर में ठंडे के रूप में भोजन बनाया गया, जिसमें मीठी रोटी, दहीबड़े, पकवान, पूड़ी-भाजी आदि व्यंजनों का भोग बुधवार सुबह चांदी निर्मित माता शीतला की मूर्ति पर प्रसाद के रूप में चढ़ाया गया। साथ ही पीपल के वृक्ष पर समाज की महिलाओं ने 'सावण माई सतहि आई भरियु छोलियु दे...........एवं ठार माता ठार पहिंजे बचड़न खे ठार......भजन गाकर प्रार्थना की गई तथा परिवार की बहिन-बेटियों को मायके में बुलाकर इस पर्व में उपहार भेंट किए गए। शाम इष्टदेव झूलेलाल मंदिरों में रौनक रही। सरदारपुरा स्थित बाबा रामापीर मंदिर में भाऊ कन्हैयालाल के सान्निध्य में महाआरती की गई। यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मथा टेका।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.