निर्माण श्रमिक के लिए सुविधा केंद्र बनेगा

( 3215 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Aug, 16 12:08

कलेक्टरमातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्कफोर्स की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, सहायक निदेशक सांख्यिकी डॉ. बृजलाल मीणा, नगरपरिषद आयुक्त एस के चावड़ा, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता के पांडे, अधिशाषी अभियंता पी के भया के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्माण श्रमिकों का अधिकाधिक पंजीयन कार्य करने पर विशेष देते हुए निर्माण श्रमिक सुविधा केंद्र के लिए स्थान का शीघ्र चिह्निकरण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए संचालित विविध कल्याणकारी योजनाओं का उन्हें पूरा पूरा लाभ देने को कहा।
श्रम कल्याण अधिकारी चारण ने बैठक प्रगति प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष पेश करते हुए यह जानकारी दी कि निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम कल्याण विभाग के माध्यम से अब तक किए क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी दी। सहायक निदेशक डॅा. बृजलाल मीणा ने बैठक के दौरान निर्माण श्रमिकों के लिए भामाशाह, आधार नामांकन करवाने की आवश्यकता प्रतिपादित की ताकि उन्हें इन योजनाओं का लाभ समय रहते मिल सकें। बैठक में टास्कफोर्स के अन्य विविध पहलुओं पर विस्तार से बिंदुवार चर्चा की गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.