भारत-पाक वार्ता का समर्थन करेगा अमेरिका

( 2050 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 16 12:08

वाशिंगटन । अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी स्तर की बैठकों के लिए अपना समर्थन जाहिर करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सीधी वार्ता इन दोनों पड़ोसी देशों और पूरे क्षेत्र के लिए अच्छी है। विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, हम भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसे हर प्रयास का पुरजोर समर्थन करते हैं, जो एक ज्यादा स्थायी और समृद्ध क्षेत्र के लिए योगदान दे सकता है। इन प्रयासों में भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच किसी भी स्तर की बैठक भी शामिल है। उन्होंने सोमवार को कहा, लंबे समय से हमारा रूख यही रहा है कि संबंधों के सामान्य होने से और व्यावहारिक सहयोग से भारत और पाकिस्तान दोनों को लाभ मिलना है, इसलिए हम इस बात को प्रोत्साहित करते हैं कि दोनों देश तनाव घटाने के उद्देश्य से सीधी वार्ता में शामिल हों।द भाषा

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.