कर्ज फंसने का रुझान घटा

( 6393 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 16 11:08

नई दिल्ली । रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुंद्रा ने कहा कि नयी गैर-निष्पादित राशि (एनपीए) यानी अवरद्ध रिण की समस्या उत्पन्न होने की रफ्तार कम हुई है, हालांकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुछ बैंकों ने कारोबार में घाटा उठाया है लेकिन यह स्थिति राशि का अधिक प्रावधान करने की वजह से बनी है। मुद्रा ने कहा कि ज्यादातर बैंकों में पूंजी का स्तर काफी उपयुक्त है और सरकार ने जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध कराने का वादा किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.