तीन साल में 50 सस्ते एयरपोर्ट शुरू होंगे

( 4893 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 16 11:08

मुंबई । सरकार का इरादा अगले तीन साल में 50 सस्ते (नो-फ्रि ल) हवाई अड्डों को परिचालन में लाने का है। इनमें मौजूदा और नए हवाई अड्डे शामिल होंगे। नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने मंगलवार को कहा कि इससे आम लोगों के लिए यात्रा सस्ती हो जाएगी। इनमें से कम से कम 10 हवाई अड्डे एक साल में परिचालन में आ जाएंगे।राजू ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हमारा मानना है कि अगले तीन साल में हम देश को 50 नए हवाई अड्डे दे देंगे। ये नो-फ्रि ल हवाई अड्डे होंगे। इनमें से 10 एक साल में ही परिचालन में आ जाएंगे।’मंत्री ने कहा कि यह केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 15 जून को मंजूर नई नागर विमानन नीति का हिस्सा है। इस नीति का मकसद जन-जन को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराना है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.