छत्रेल विद्यालय को ग्रीनको ने 1.12 लाख की सहायता भेंट की

( 6491 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 16 09:08

छत्रेल विद्यालय को ग्रीनको ने 1.12 लाख की सहायता भेंट की राउमावि छत्रैल को मंगलवार को ग्रीनको कम्पनी के स्थानीय प्रोजेक्ट मैं. तनोट पावर विन्ड वेन्चर्स प्रा.लि. की ओर से एक लाख बारह हजार रुपए की सहायता राषि का चेक भेंट किया गया। प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा ने बताया कि ग्रीनको कम्पनी के द्वारा विद्यालय को 70 स्टूल-टेबल, प्रिंटर-फोटो कॉपियर व बिजली फिटिंग मय इन्वर्टर की सुविधा के लिए यह सहायता राषि उपलब्ध करवाई गई है। मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में कम्पनी के जनरल मैनेजर ओमप्रकाष षर्मा ने संस्था प्रधान एवं विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों को यह चेक भेंट किया है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ग्राम पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों, विद्यालय विकास समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों, अभिभावकों, हयात खां, आमद खां, सावण खां, इमामखां, इन्द्राराम व अलादाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में ग्रीनको कम्पनी के स्थानीय प्रोजेक्ट मैं. तनोट पावर विन्ड वेन्चर्स प्रा.लि. के जनरल मैनेजर ओमप्रकाष षर्मा, डिप्टी मेनेजर रऊफ अहमद बानी, साईट एच आर अभयप्रताप सिंह, लेखाकार डीवीएनएस मधु, प्रषासक रूपसिंह व एएसओ सुरक्षा नेपालसिंह भी उपस्थित थे।
प्रधानाचार्य बोहरा ने बताया कि कम्पनी द्वारा उपलब्ध करवाई सहायता से ग्राम में षैक्षिक स्तर का उन्नयन एवं भौतिक सुविधाओं के विस्तार को बल मिलेगा। जिससे विद्यालय में बालिका षिक्षा, विद्यार्थी नामांकन में वृद्धि, भौतिक अवसंरचना व संसाधन में बढोतरी, विद्यालय संचालन में सहयोग, विद्यालय प्रोग्राम संचालन, सामुदायिक सहभागिता व षैक्षिक गुणवत्ता का विकास होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन में व.अ. बहादुर बरवड़, मतलब खां, अध्यापिका सुखविन्द्र कौर, सीमा चौधरी, कुसुम सक्सेना, अध्यापक देषलदान, पीटीआई सम्पति का सहयोग रहा। समारोह को जनरल मैनेजर ओमप्रकाष षर्मा, डिप्टी मेनेजर रऊफ अहमद बानी व प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा ने सम्बोधित किया। ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों की ओर से हयात खां ने धन्यवाद ज्ञापित किया
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.