सेवा सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम

( 12900 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 16 09:08

सेवा सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम
जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन से निर्देशित सेवा सप्ताह के अन्तर्गत संगिनी जैन सोश्यल ग्रुप ’मेन‘ उदयपुर के द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यक्रम किये गये, जिसमें प्रथम दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुखवाडा में २२ पेड (जामुन, आम, अनार, सागवान, नीम आदि फलदार) वृक्ष लगाए तथा २०० बच्चों को बिस्किट वितरित किये।
बी.एस.एन.एल. ऑफिस के सामने राजकीय माध्यमिक विद्यालय, हिरण मगरी, से.४ में १ छत का पंखा व वृक्षा रोपण किया गया।
उदयपुर से ३० कि.मी. दुर भूताला गांव में झण्डा रोहण के साथ-साथ वहाँ पर स्थित चार आंगनवाडयों के ७० बच्चों को ड्रेस वितरित की गयी।
चिकलवास स्थित स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी एवं बिस्किट वितरित किये गये।
उदयपुर स्थित आंगनवाडी के २० बच्चों को ड्रेस व ४० बच्चों में बिस्किट वितरित किये गये।
इन सभी कार्यक्रम में ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती षकुन्तला पोरवाल ने सभी का स्वागत एवं अभिवादन किया एवं बच्चों को अच्छे संस्कारों की जानकारी दी।
मंत्री लक्ष्मी कोठारी ने बताया कि चिकलवास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में १ लडकी की बोर्ड परीक्षा की फीस व ड्रेस संरक्षिका श्रीमती शम्भू देवी चपलोत की ओर प्रदान की गई।
इसके साथ ही सभी कार्यक्रम में श्रीमती शकुन्तला पोरवाल, लक्ष्मी कोठारी, सरोज बोल्या, सीमा मेहता, सुमन पोरवाल, शशि कण्ठालिया, नीलू जावेरिया, उर्मिला सिसोदिया, अनिता, सरोज मेहता, शीला मेहता, शोभा मेहता, पुष्पा मेहता आदि सदस्याएँ उपस्थित थी। यह जानकारी सचिव श्रीमती लक्ष्मी कोठारी ने प्रदान की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.