विचाराधीन प्रकरणों पर निर्धारित दर के अनुसार राशि स्वीकृत

( 7282 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 16 09:08

जैसलमेर, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति/जन जाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं मॉनेटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, समिति सदस्य दलपल मेघवाल, देवाराम भील,केवलराम,दलाराम भील,एडवोकेट मदनसिंह सोढा,लोक अभियोजक किशनप्रतापसिंह राठौड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ०एन.आर.नायक, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया,भूजल वैज्ञानिक डॉ.एन.डी.ईणखिया उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति के १५ प्रकरणों पर विचार विमर्श किया जाकर नियमों के प्रावधानों के अनुरूप सहायता राशि की स्वकृति की अनुशंसा की गई। जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि वे इन दर्ज प्रकरणों में वर्तमान की वस्तु स्थिति के संबंध में लोक अभियोजक से राय लेकर सहायता राशि स्वीकृति की कार्यवाही करावें। बैठक में सहायक निदेशक कविया ने अनुसूचित जाति/जनजाति के दर्ज प्रकरणों में १४ अप्रैल २०१६ के बाद राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई दरों की जानकारी दी एवं उसी के आधार पर सहायता राशि की स्वीकृति की सदस्यों द्वारा अनुशंसा की गई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.