विद्यापीठ - छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

( 17017 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 16 08:08

विद्यापीठ - छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा आजादी के ७० दशक बाद भी आज हम आजाद नहीं हुए है, आवश्यकता है उन शहीदों को याद कर उनके आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है। आज की युवा पीढी आज भी देश को आजादी दिलाने वाले महापुरूषों के इतिहास को नहीं जानता। उक्त कथन मंगलवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कुल ऑफ सोशल वर्क की ओर से आयोजित ’’आजादी ७०वां महोत्सव‘‘ विषयक पर मुख्य वक्ता मठाधीष भुवनेश्वरी पूरी ने कही। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में राजस्थान के क्रांतिकारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिनमें विजयसिंह पथिक, केसरी सिंह बारहठ, प्रताप सिंह बारहठ, मोतीलाल तेजावत, अर्जुन लाल सेठी, जमनालाल बजाज, जोरावर सिंह बारहठ थे जिन्होने देश को आजादी दिलाने में अपने सम्पूर्ण परिवार सहित शहीद हुए। प्रारंभ में निदेशक डॉ. मंजू मांडोत ने स्वागत भाषण देते हुए समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होने कहा कि आजादी के ७० दशक विषय पर छात्र छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर मेकिंग, निबंध प्रतियोगिता, कार्ड एवं लेखन, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विभिन्न प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संचालन डॉ. अवनीश नागर ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. वीणा द्विवेदी ने दिया।

माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेशानुसार आजादी के ७०वें वर्ष पर आयोजित गतिविधि पखवाडे का समापन सामूहिक रूप से राष्ट्रगान के साथ किया गया जिसमें महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. सुमन पामेचा, प्रो. एस.के. मिश्रा, प्रो. नीलम कौशिक, प्रो. अनिता शुक्ला, प्रो. मुक्ता शर्मा, प्रो. मलय पानेरी, प्रो. एल.आर. पटेल, प्रो. सुनीता सिंह, डॉ. युवराज सिंह राठौड, सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

षहादत एवं संघर्श सेमिली आजादी को सलाम-प्रो.सारंगदेवोत

षहादत एवं संघर्ष से मिली आजादी को सलाम। भावी शिक्षकों को देश की संस्कृति एवं सभ्यता को समझना होगा, साथ ही मूल्य एवं शहादत का नित्य सम्मान करने सेही आजादी का सम्मान होगा। यह बात प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत, कुलपति, जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, (सी.टी.ई.) डबोक के “आजादी ७०” कार्यक्रममें कही।
उप-प्राचार्य डॉ. देवेन्द्रा आमेटा ने बताया विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देशित“ आजादी ७०” समारोह ९ अगस्त २०१६ से २३ अगस्त २०१६ के मध्य संचालित हो रहा है। यह कार्यक्रम आजादी के भाव भावी शिक्षकों के माध्यम से समाजमेंजीवंत करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। “आजादी ७०” समारोह के अन्तर्गतमहाविद्यालय में देश भक्ति एवं आजादी विषय आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियांआयोजित की गई। जिनमें काव्य-पाठ, एकल गीत, पोस्टर, स्लोगन निर्माण, रंगोली, वृक्षारोपण, शहीद सम्मान, रन-फॉर आजादी आदि प्रमुख थे।
“आजादी ७०” कार्यक्रम में शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी की शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए उनके माता-पिता डॉ. सुशीला नागौरी एवं पिता डॉ.् धर्मचंद नागौरी (महाविद्यालय के पुरातन छात्र) का कुलपति एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा“ष् शहादत मरण पत्र गौरव सम्मान ” एवं श्रीफल प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. प्रेमलता गांधी, डॉ. रचना राठौड, श्रीमती संतोश लाम्बा, डॉ. अमी राठौड, डॉ. बलिदान जैन के साथ समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वृन्दा शर्मा एवं सुनिता मुर्डिया ने किया। आभार ज्ञापन डॉ. अमी राठौड ने किया

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.