गरीब घर के चिरागों को किया रोशन

( 9041 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 16 23:08

 गरीब घर के चिरागों को किया रोशन उदयपुर, जहां पढने-लिखने की चाह हो, वहां आर्थिक मजबूरियां भी धराशायी हो जाती है, नारायण सेवा संस्थान ने मंगलवार को दो गरीब बच्चों को राजस्थान विद्यापीठ महाविद्यालय से एम.एस.डब्ल्यू. कोर्स कराने के लिए उनका शिक्षण शुल्क लगभग 76 हजार रुपया अपनी और से प्रदान किया। प्रतापनगर और उदयपुर के निकटवर्ती गांव हरियाव के रहने वाले गोविंद सालवी व वरदीचंद मेघवाल बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखते है, इन दोनों बच्चों ने प्रारंभिक शिक्षा भी संस्थान के महावीर बालग्रह से प्राप्त की थी, और वे शिक्षण शुल्क भरने में असमर्थ थे। ऐसे में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल व निदेशक वंदना अग्रवाल ने इन दोनों विद्यार्थियों को शिक्षा शुल्क के चेक प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.